बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा 23 मार्च को

गरियाबंद, कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देशन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी. आर. मरकाम एवं जिला शिक्षा अधिकारी ए.के. सारस्वत के नेतृत्व में जिले के समस्त ग्राम प्रभारियों का 23 मार्च 2025 को राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा के आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में आज शासकीय हाई स्कूल नहरगांव गरियाबंद में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा असाक्षर शिक्षार्थियों के आकलन के लिए 23 मार्च 2025 को राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन कराये जाने हेतु मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गरियाबंद द्वारा आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया साथ ही परीक्षा में अधिक से अधिक परीक्षार्थीयों को सम्मिलित करने हेतु आवश्यक वातावरण निर्माण/व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश दिया गया। राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर द्वारा दिए गए लक्ष्य अनुसार गरियाबंद जिले सभी विकासखण्डों के विभिन्न ग्राम पंचायत/ वार्ड के निकटतम कुल 713 शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं को परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिसमें कुल 20 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होने वाले है। परीक्षा का समय प्रातः 10ः00 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक निर्धारित है। जिसमें पढ़ना लिखना एवं संख्यात्मक ज्ञान से संबंधित दक्षता हेतु प्रश्नों के उत्तर के लिये प्रत्येक शिक्षार्थी को कुल 3 घण्टे का समय दिया जाता है।

By kgnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *