गरियाबंद। अलग-अलग क्षेत्र में जंगली सुअर के हमले से एक अधेड़ महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर एक 60 वर्षीय बुजुर्ग घायल हो गया। जिला अस्पताल में उसका इलाज जारी है। नवागढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत कारीडोंगरी जंगल में आज सुबह 6 बजे के आसपास तीन महिलाओं के साथ हुम बाई नेताम भी महुआ फूल संग्रहण के लिए जंगल में गई थीं। इसी दौरान अचानक पीछे से जंगली सुअर ने हुम बाई नेताम के ऊपर हमला कर दिया। अन्य महिलाओं की मदद से जंगली सुअर को भगाया गया। जंगली सुअर के हमले से हुम बाई नेताम गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी जानकारी आसपास के लोगों एवं वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर विभागीय कर्मचारी पहुंच घायल महिला को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान हुम बाई नेताम की मौत हो गई ।

दूसरी ओर सडक़ परसुली वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम लिमडीह निवासी 60 वर्षीय भगतराम भुजिया सुबह 6 बजे जंगल महुआ फूल संग्रहण के दौरान जंगली सुअर के हमले से घायल हो गया। जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया, वहीं सहायता राशि के रूप में इलाज के लिए एक हजार राशि दी गई। समाचार लिखे जाने तक दोपहर 2 बजे उपचार जारी है। उप वनमण्डलाधिकारी मनोज चंद्राकर ने बताया कि जंगली सुअर के हमले से मौत होने पर विभागीय 6 लाख देने का प्रावधान है। उक्त विभागीय प्रकरण के तहत तात्कालिक सहायता के रूप में मृतिका के परिजनों को 25 हजार दिया जाएगा , तत्पश्चात प्रकरण तैयार कर बाकी की राशि मृतिका के परिजनों को दी जाएगी।

By kgnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *