बीजापुर । मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किये गये घोषणा अनुसार छत्तीसगढ़ शासन परिवहन विभाग द्वारा “परिवहन सुविधा मार्गदशिका -2022” जारी किया गया है। बीजापुर जिले हेतु लर्निंग लायसेंस बनाने के लिये 12 परिवहन सुविधा केन्द्र प्राधिकृत करते हुए स्थापित किया जाना है, जिसके लिए जिला परिवहन कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर बीजापुर में इच्छित अर्हताधारी आवेदक 200/विहित शुल्क जमा कर 19 अप्रैल 2025 शाम 05ः30 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि व समय के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।
