बस्तर। कोंडागांव-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में दो कट्टर नक्सली मारे गए है। फ़ोर्स द्वारा AK-47 और दो शव बरामद कर ली गई है। तलाशी अभियान जारी है। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने दो नक्सलियों के मारे की पुष्टि की है। आगे उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में DVCM हलदर और ACM रामे को जवानों ने ढेर किया है। मौके से AK-47 रायफल समेत गोला और बारूद भी बरामद किए हैं।

बता दें कि फोर्स की कार्रवाई से नक्सल संगठन में खौफ है। पहाड़ियों में विस्फोटक सामान छिपाकर भागे भागे फिर रहे है। वहीं जवानों द्वारा स्थानीय सूचना तंत्र को बेहद मजबूत किया गया है। जिसका परिणाम सफलता के तौर पर मिल रही है। सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहीम के अंतर्गत नक्सलवाद का खात्मा जल्द हो जायेगा।

By kgnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *