बिलासपुर। बिलासपुर में लोगों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए एक नई पहल की गई है। एसएसपी रजनेश सिंह ने शहर के 15 प्रमुख चौराहों पर दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक ट्रैफिक सिग्नल बंद रखने का निर्णय लिया है।
एडिशनल एसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे ने स्पष्ट किया कि सिग्नल बंद होने के दौरान भी यातायात नियमों का पालन आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी चौराहे पर अत्यधिक भीड़ या नियमों का उल्लंघन देखा जाएगा, तो वहां सिग्नल तुरंत चालू कर दिए जाएंगे।
खास तौर से तारबाहर से राजेंद्र नगर चौराहे के बीच की स्थिति चिंताजनक थी, जहां लोगों को पांच अलग-अलग सिग्नलों पर रुकना पड़ता था। इस नई व्यवस्था से शहरवासियों को गर्मी से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।