रायगढ़ : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई। वहीं कार सवार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मामले की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। पहली घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है। जहां ग्राम कानोकाट का रहने वाला मोहन सिदार 35 साल कल शाम अपने साथियों के साथ मेला देखने के लिए कोटरीमाल आया हुआ था। जहां रात में मेला देखने के बाद पैदल वापस अपने गांव लौट रहा था। तभी घरघोड़ा-छाल रोड पर एक अज्ञात वाहन के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जबरदस्त ठोकर मार दिया। इससे वह छिटककर गिर गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की वहां भीड़ इक्ट्ठा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

जहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया। वहीं मामले में परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। दूसरी घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र की है। जहां लैलूंगा का भदरापारा का रहने वाला अरविंद मिंज 52 साल माध्यमिक शाला झगरपुर में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। कल अरविंद अपने कार पर सवार होकर पड़ोसी प्रफुल्ला कुमार एक्का व जेरोम कुजूर के साथ निजी काम से कर्राजोर गया था। रात में जब वे वापस आ रहे थे, तभी अटल चौक के पास सामने से आ रही ट्रेलर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को जबरदस्त ढंग से टक्कर मार दिया। इससे अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके साथी बाल-बाल बच गए।

By kgnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *