राजनांदगांव । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरूचि सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने सुशासन तिहार एवं प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के क्रियान्वयन एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सर्वेक्षण का कार्य मिशन मोड में करते हुए दो दिवस में कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया। उन्होंने सर्वे सूची को ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर चस्पा करने तथा ग्रामसभा की बैठक में वाचन करने के निर्देश दिए। बैठक में सुशासन तिहार के संबंध में जनपद पंचायतवार समीक्षा की गयी। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि सुशासन तिहार शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। उन्होंने बताया कि 5 से 15 मई तक जनपद स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश के मंत्रियों द्वारा सुशासन तिहार की प्रगति की जानकारी लेने के लिए जिले में किसी भी ग्राम पंचायत में आगमन होगा एवं आवेदन पत्रवार इसकी जानकारी ली जाएगी। उन्होंने जिला स्तर पर तैयार निराकरण प्रपत्र के संबंध में सभी आवेदन पत्रों का समय सीमा में निराकरण करने निर्देशित किया। जिला पंचायत सीईओ ने सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का जिला स्तर पर प्रत्येक जनपद पंचायत में नोडल अधिकारी की निगरानी में आवेदन पत्रों का निराकरण करने कहा। मनरेगा अन्तर्गत बकरी शेड, मुर्गी शेड एवं अन्य कार्यों हेतु अधिक मात्रा में आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है। जिसके लिए आवश्यक प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने जल संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में किये जाने वाले कार्यों की जनपद पंचायतवार समीक्षा की। उन्होंने रिचार्ज शॉप्ट की प्रगति पर असंतोष प्रकट करते हुये कार्य में प्रगति लाने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक रिचार्ज शॉप्ट का प्रस्ताव तैयार करने निर्देशित किया। उन्होंने संगम अभियान अन्तर्गत होने वाले कार्यों की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि संगम अभियान को मनरेगा एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से संचालित किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के लखपति दीदीयों को जोड़कर प्रदर्शित करना है एवं इस योजना का लाभ दिलाकर महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी तथा अपूर्ण शौचालय एवं एसएसजी सेंटर के कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही शेष अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा कर कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के समस्त योजनाओं एवं कार्यक्रमों के अधिकारी शामिल हुए ।
