भिलाई। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में सांसद विजय बघेल ने भिलाई, दुर्ग, खैरागढ़ के नामचीन कलाकारों द्वारा बनाई गई पेन्टिंग का अवलोकन किया। सिविक सेंटर के कृष्ण-अर्जुन रथ परिसर मे 100 फीट लंबे कैनवास पर बनाई गई पेन्टिंग को देखकर सांसद द्रवित हो उठे तथा भारत सरकार द्वारा आतंकवाद पर निर्णायक प्रहार की बात कही। उन्होंने कहा कि आतंकी पाताल में भी छुप जाएंगे तो भी उन्हें ढूंढकर मारा जाएगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या मे मौजूद कलाकारगण तथा आम नागरिकों ने कैंडल जलाकर शहीदों को नमन किया और पाकिस्तान मुर्दाबाद व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया।
ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से पूरा देश आक्रोशित है। सांसद विजय बघेल ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व मे हमारा देश अतिशीघ्र ही विश्व की तीसरी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। यही बात पडोस के मुल्क को हजम नहीं हो रही है। कश्मीर घाटी भी शांति के पथ पर आगे बढ़ने लगा है और करोड़ो पर्यटक वहां घूमने जा रहे हैं। जिससे पूरी दुनिया में आतंक परोसने वाला पाकिस्तान और उसके आकाओं के सीने में सांप लोटने लगा है। खुद तंगहाली के कगार पर बैठा यह देश किसी भी कीमत पर भारत को अस्थिर करना चाहता है और ऐसी परिस्थिति में हम सबको एकजुटरहने की जरूरत है। सिविक सेंटर में इस दौरान बड़ी संख्या मे आम जनता तथा कलाकार एकत्रित थे जिन्होंने देशभक्ति के नारे लगाए। सांसद ने भिलाई के सुविख्यात चित्रकार बी.एल. सोनी, रोहिणी पाटणकर, मोहन बराल, ब्रजेश तिवारी, प्रीति साहू, गुंजन शर्मा, यश दलवी, कांता देवी, लल्लेश्वरी साहू, अभिषेक सपन, प्रवीण कालमेघ, इंद्रजीत सिंह, विजय शर्मा, तरूण धोटे, प्रशांत क्षीरसागर, अशोक देवांगन, पुनिता सिंह पटेल, प्रभुचरण जेना, जीवन ज्योति, सरिता श्रीवास्तव, वीरेंद्र पटनायक तथा कार्यक्रम संयोजक डा. अंकुश देवांगन द्वारा बनाई पेन्टिंग को देखा और सराहा। शहीदों को श्रद्धांजलि देने के दौरान माहौल अत्यंत ही गमगीन हो गया तथा लोग मांग करने लगे कि पाकिस्तान को कड़ी सबक सिखाई जाए तथा पीओके को वापस भारत में मिलाकर ऐतिहासिक भूल को सुधारा जाए। तभी उसके नापाक मंसूबे फेल होंगे वरना वह ऐसी हरकते करता रहेगा। सांसद ने आम जनता को भरोसा दिलाया कि केन्द्र की सरकार अब ऐसे तत्वों को नेस्तनाबूद करने में कोई कसर नही छोड़ेगी।