रायपुर , काठाडीह सात पाखर डैम में दो युवकों के डूबने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ डैम में नहाने गए थे, जहां अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे पानी में डूब गए। डूबने वालों की पहचान अर्जुन यादव (18 वर्ष), निवासी नया रायपुर और भूपेश भूडे, निवासी लाभंडी जौरा के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही SDRF (State Disaster Response Force) की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन को रोक दिया गया था। अब इस ऑपरेशन को आज सुबह फिर से शुरू किया गया है। यह मामला मुजगहन थाना इलाके का है। अधिकारियों का कहना है कि रेस्क्यू अभियान के दौरान सावधानी बरती जा रही है और जल्द ही दोनों युवकों का पता लगाने की पूरी कोशिश की जाएगी।

By kgnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *