राजनांदगांव । स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह में निक्षय निरामय 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत राजनांदगांव जिले को नवीन पहल की श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया एवं आयुक्त सह संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डॉ. प्रियंका शुक्ला उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के के 19 जिलों में 100 दिवसीय निक्षय निरामय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम संचालित किया गया था। जिसमें राजनांदगांव जिले को नवीन पहल की श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि 100 दिवसीय निक्षय निरामय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत जिले में नवीन पहल के तहत निजी चिकित्सालयों के माध्यम से टीबी के संदेहास्पद मरीजों की नि:शुल्क एक्स-रे जांच की गई। उन्होंने बताया कि जिले में टीबी मरीज हेतु निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों के लिए पोषण आहार की विशेष व्यवस्था की गई है। साथ ही विभिन्न संगठनों ने निक्षय मित्र अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा टीबी उन्मूलन की दिशा में विशेष सहभागी बनकर जिले को टीबी मुक्त बनाने की अपील की है।
