रायपुर, छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान में जिला रायपुर द्वारा 7 मई से 7 जून तक सप्रे शाला हॉल में ग्रीष्मकालीन टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर प्रतिदिन शाम 6 से 8 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें 6 से 18 वर्ष के बालक-बालिकाओं को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। शिविर में खेल के बेसिक स्ट्रोक्स के साथ ही शारीरिक और मानसिक व्यायाम भी शामिल होंगे। प्रशिक्षण देने वालों में आईटीटीएफ लेवल 1 कोच व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण निरापुरे, मास्टर्स राष्ट्रीय खिलाड़ी पीएन मजूमदार, पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अंशुमान शर्मा और राष्ट्रीय खिलाड़ी आयुष शर्मा शामिल होंगे।

By kgnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *