रायगढ़। नगर निगम ने संजय कॉम्पलेक्स दैनिक सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। दूसरे दिन भी निगम अमले ने नालियों के ऊपर चबूतरा और अन्य तरह के अतिक्रमण को हटा दिया। इसके अलावा मलबा उठाने का भी काम किया जा रहा है।
निगम आयुक्त ने करीब एक महीने पहले से व्यवसायियों को अतिक्रमण हटाने के लिए समझाइश दी थी, लेकिन कोई भी कब्जा नहीं हटा रहा था। इसलिए गुरुवार को बाजार के चारों ओर से अतिक्रमण को हटाया गया। इसके बाद आज शुक्रवार सुबह से निगम का अमला फिर से संजय कॉम्पलेक्स पहुंचा।
जिन लोगों ने नालियों के ऊपर या निर्धारित पसरा से अधिक अतिक्रमण किया गया था, उसे भी हटाया गया। साथ ही मलबा को भी उठाने का काम किया जा रहा है। जिससे बाजार व्यवस्थित ढंग से नजर आ सके। संजय कॉम्पलेक्स में अलग-अलग सब्जियों की कई दुकानें लगती है। ऐसे में हर दिन सैकड़ों लोग यहां पहुंचते थे, लेकिन व्यवसायियों ने निर्धारित पसरा से अधिक कब्जा कर लिया था। जिस कारण आने वाले ग्राहकों की वाहनें भी खड़ी नहीं हो पाती थी। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।