– ईश्वर साहू को श्रम विभाग की मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सुरक्षा योजना अंतर्गत 20 हजार रूपए की लंबित राशि प्रदान कर किया गया लाभान्वित
– चंद्रशेखर और जानकी निषाद को मिला श्रमिक कार्ड

राजनांदगांव । शासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं के समाधान, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने तथा जनता से सीधे संवाद करने के उद्देश्य से शहरी से लेकर ग्रामों तक सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is 11-3-1024x931.jpeg

सुशासन तिहार 2025 के दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का विभिन्न विभागों द्वारा युद्ध स्तर पर निराकरण किया जा रहा है। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत श्रम विभाग को छुरिया विकासखंड के ग्राम गहिराभेड़ी निवासी ईश्वर लाल साहू ने श्रम विभाग की मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सुरक्षा योजना अंतर्गत लंबित राशि प्राप्त नहीं होने पर शिकायत की गई थी। श्रम विभाग द्वारा ईश्वर साहू से प्राप्त शिकायत पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए 20 हजार रूपए की राशि आरटीजीएस के माध्यम से प्रदान करते हुए लाभान्वित किया गया। ईश्वर साहू ने सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत लाभान्वित होने पर शासन-प्रशासन और श्रम विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया।

This image has an empty alt attribute; its file name is 11-2.jpeg

इसी तरह सुशासन तिहार 2025 में राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सिंघोला निवासी चंद्रशेखर और ग्राम जोरातराई निवासी जानकी निषाद ने श्रम विभाग को श्रम कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया। प्राप्त आवेदन पर श्रम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में नवीन पंजीयन निर्माणी श्रमिक के रूप पंजीकृत कर कार्ड प्रदाय किया गया। इसके साथ ही हितग्राहियों को श्रम विभाग की योजनाओं से अवगत कराया गया।

By kgnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *