भिलाई। भारतीय सेना के सम्मान में कल रविवार 11 मई को शाम 6 से 7 बजे सिविक सेंटर कृष्ण अर्जुन रथ परिसर में भिलाई, दुर्ग, खैरागढ़ के समस्त कलाकार पेन्टिंग बनाएंगे तथा तिरंगा लहराकर देशभक्ति के नारे लगाएंगे। ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना हरकत का जवाब देने के लिए भारत ने पाकिस्तान में संचालित आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर दिया है। जिससे देश में युद्ध की स्थिति बनी हुई है ऐसे में सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए कलाकार 100 फीट लंबी पेन्टिंग का निर्माण करेंगे।
जिसमें सेना के शूरवीरो के पराक्रम को प्रदर्शित किया जाएगा। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के नामचीन कलाकार शिरकत करके सेना की शौर्यगाथा को अपनी तूलिका से प्रदर्शित करेंगे। ललित कला अकादमी, नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ से प्रथम बोर्ड मेम्बर डॉ.अंकुश देवांगन ने कलाकारों तथा आम जनता से अपील की है कि कलर, ब्रश, क्रेयान इत्यादि कलर सामग्री और एक तिरंगा झंडा लेकर आने का कष्ट करेंगे।