ओडिशा में भारी बारिश आफत बनकर आई है। भारी बारिश के कारण कालाहांडी जिले में दीवार गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, 150 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए तो वहीं, कई सड़कें जलमग्न हो गईं, जिससे कई स्थानों पर संपर्क टूट गया। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने बताया कि बारिश के वजह से कोरापुट, मलकानगिरी, कंधमाल, नबरंगपुर और कालाहांडी के 11,000 से अधिक लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए। जबकि, बोलांगीर, गंजाम, गजपति और रायगड़ा में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है।
इस जिले में इतनी बारिश
भारत मौसम विभाग ने ओडिशा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। विभाग ने बताया कि गुरुवार सुबह 8.30 बजे से नौ घटें झमाझम बारिश हुई। इस दौरान बोलांगीर में 108 मिमी बारिश हुई तो वहीं सोनपुर में 73.4 मिमी, टिटलागढ़ में 55.4, क्योंझर में 46.8 मिमी और ढेंकनाल में 44 मिमी बारिश दर्ज की गई। विभाग ने शुक्रवार को भी राज्य के 30 में से 21 जिलों में अधिक बारिश की उम्मीद जताई है।
दोनों मृतकों की हुई पहचान
एसआरसी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान हो गई है। पहला मृतक डुमेरमुंडा गांव का रहने वाला है, जिसका नाम रूसीमणि साहू (49) है। वहीं, दूसरे मृतक का नाम बिनीता परभोई (29) है। बिनीता हरेकृष्णपुर की निवासी है। कालाहांडी जिले के पाजीबहली चौक के पास एक पेड़ गिर गया, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को राजस्व अधिकारी ने एम रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। बारिश के कारण कोरापुट में 40, मलकानगिरी में 14, कंधमाल में 63 और कालाहांडी जिलों में 31 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
इन जिलों में रेड और ऑरेंज चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने ओडिशा के छह जिले बोलांगीर, कालाहांडी, सोनपुर, बरगढ़, नुआपाड़ा और संबलपुर के लिए लाल चेतावनी जारी की थी। वहीं, नबरंगपुर, कंधमाल, बौध और कटक सहित नौ अन्य जिलों में ऑरेंज चेतावनी जारी की गई थी। आईएमडी ने कहा है कि इस दौरान अन्य जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है।