मध्य प्रदेश में आठ दिन से चल रहा सीएम का सस्पेंस सोमवार को खत्म हो गया। सभी अनुमानों को धता बताते हुए मोहन यादव मध्य प्रदेश के नए सीएम चुने गए। इसी को लेकर उन्हें बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। बता दें कि कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मोहन यादव से मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी। वहीं खुद मोहन यादव ने सूबे के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर जाकर उनसे भेंट की। जिसकी तस्वीर खुद नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है।
ट्वीट कर दी बधाई
बता दें कि नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि आपका ये कार्यकाल यशस्वी और भाजपा की रीति नीति के अनुसार अंतिम छोर के व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिए सर्वथा सार्थक सिद्ध होगा ऐसी ईश्वर से मंगलकामना करता हूं।