बालोद लंबे समय से फरार लुट के 2 आरोपियों को डौण्डी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस को एसपी डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने फरार आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए थे. इस दौरान सूचना मिली कि उक्त दोनों फरार आरोपीगण अपने अपने सकुनत भिलाई कुर्सीपार में है.
तत्काल मौके टीम गठित का गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया. आरोपीगणों को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपराध करना स्वीकर किये.