राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि एवं देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में आज पूर्वान्ह 11 बजे जिला कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री चांदनी कंवर, अधीक्षक विनोद मांढरे, सुदामा ठाकुर, भरत लाल देवांगन, विवेक टेंभरे, पंकज पाटिल सहित संयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।