ग्वालियर
प्रदेश में औसतन हर दिन 23 बेटियों का अपहरण होता है। जनवरी 2021 से फरवरी 2022 के बीच (14 माह) में प्रदेश से 10 हजार 66 बेटियों का अपहरण हुआ। चौंकाने वाली बात तो यह है, प्रदेश में स्वच्छता से लेकर औद्योगिक विकास में पहले पायदान पर रहने वाला इंदौर बेटियों की सुरक्षा में पीछे है। यहां बेटियों के अपहरण की सबसे ज्यादा घटनाएं हुईं। प्रदेश के चार बड़े शहरों की तुलना करें तो दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल है। अगर ग्वालियर की बात करें तो यहां करीब 28 प्रतिशत तक अपहरण की वारदात बढ़ी हैं।
