राजनांदगांव | शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव के अंग्रेजी विभाग के द्वारा आदरणीय प्राचार्य डॉ. सुचित्रा गुप्ता के निर्देशन एवं अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. अनीता शंकर के मार्गदर्शन में विश्व पुस्तक दिवस और महान नाटककार विलियम शेक्सपियर की जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह दिन न केवल विश्वभर में पुस्तकों के महत्व को रेखांकित करने वाला दिन है, बल्कि साहित्य के इतिहास में अमर स्थान रखने वाले विलियम शेक्सपियर को भी समर्पित है।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी, कविता पाठ एवं पुस्तक समीक्षा सत्रों का आयोजन किया गया, जिसमें साहित्य के प्रति युवाओं की अभिरुचि झलकती दिखाई दी। डॉ. अनीता शंकर ने अपने संबोधन में कहा, “शेक्सपियर केवल एक लेखक नहीं थे, वे मानवीय संवेदनाओं के अद्भुत चितेरे थे। उनकी रचनाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी उस समय थीं।” उन्होंने सभी विद्यार्थियों से नियमित रूप से पठन-पाठन की आदत विकसित करने की अपील की। इस अवसर पर   पुस्तक प्रेम को प्रोत्साहित किया गया और पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया ।   

By kgnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *