राजनांदगांव। राज्य शासन द्वारा जिले में सुशासन तिहार 2025 का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके तहत प्रथम चरण में 8 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 के मध्य विभाग अंतर्गत कुल 393 हितग्राहियों द्वारा विभिन्न मांग एवं 12 हितग्राहियों द्वारा शिकायत प्राप्त हुए हैं, जिनका प्रभावी तरीके से नियमानुसार निराकरण किया जा रहा है। अब तक कुल 148 मांग का निराकृत किया जा चुका है। साथ ही शासन द्वारा संचालित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी स्तरों पर व्यापक प्रचार-प्रसार कर लाभान्वित किया जा रहा है।