– धनिया बाई ठाकुर एवं रमेश पिंगले के निधन उपरांत परिजनों ने किया नेत्रदान
राजनांदगांव। राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत धनिया बाई ठाकुर एवं रमेश पिंगले के निधन उपरांत परिजन द्वारा नेत्रदान किया गया। राजनांदगांव शहर के लखोली निवासी धनिया बाई ठाकुर की मृत्यु 19 अप्रैल 2025 एवं नेहरू नगर निवासी रमेश पिंगले की मृत्यु 25 अप्रैल 2025 हो गई थी। निधन उपरांत दोनों पुण्यात्मा का नेत्रदान उनके परिजन द्वारा किया गया। नेत्रदान एवं नेत्र मेडिकल कालेज रायपुर भेजने की प्रक्रिया मेडिकल कॉलेज व अंधत्व नियंत्रण इकाई की टीम ने पूरा किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि वर्ष 2024-25 में जिले में 16 नेत्रों का दान लेकर मेडिकल कॉलेज रायपुर भेजा गया था। इन नेत्रों से राज्य में चिन्हित अंधत्व से पीडि़त रोगियों को प्रत्यारोपण उपरांत नेत्र ज्योति प्राप्त हुई होगी। मृत्यु उपरांत नेत्रदान एक नेक और मानवीय कार्य है, जिससे किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दृष्टि प्राप्त हो सकती है। नेत्रदान महादान है। मृत्युपरांत नेत्रदान कर किसी की जिंदगी में रौशनी ला सकते है।