प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के विजन को साकार करेगा छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड: मंडारमणि में दिखी नई ऊर्जा
छत्तीसगढ़ को बनाएंगे देश का प्रमुख पर्यटन गंतव्य: मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा
ट्रैवल एजेंट्स के लिए जल्द आयोजित होगी फैम ट्रिप, छत्तीसगढ़ पर्यटन के नए द्वार खुलेंगे
मंडारमणि कॉन्क्लेव में छत्तीसगढ़ पर्यटन की संभावनाओं का भव्य प्रदर्शन
राजनांदगांव | छत्तीसगढ़ पर्यटन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर सशक्त रूप से प्रस्तुत करने के उद्देश्य से, फेयरव्यू मीडिया द्वारा मंडारमणि (पश्चिम बंगाल) में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्क्लेव में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने प्रभावी सहभागिता दर्ज कराई।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के नव नियुक्त अध्यक्ष नीलू शर्मा तथा मंडल के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य (आईएफएस) की विशेष उपस्थिति रही।
बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) स्वरूप में आयोजित इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल सहित देश के विभिन्न हिस्सों से प्रमुख ट्रैवल एजेंट्स और टूर ऑपरेटर्स ने हिस्सा लिया।
कॉन्क्लेव के दौरान माननीय अध्यक्ष नीलू शर्मा ने छत्तीसगढ़ राज्य की समृद्ध पर्यटन संभावनाओं को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया। उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को थीम आधारित पर्यटन, साहसिक पर्यटन, सांस्कृतिक पर्यटन और इको-टूरिज्म जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी तथा छत्तीसगढ़ को एक उभरते हुए और आकर्षक पर्यटन गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया।
अपने संबोधन में नीलू शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के विजन “छत्तीसगढ़ को हमने बनाया है, हम ही सवारेंगे” के अनुरूप वे कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पर्यटन विकास के विजन को धरातल पर उतारने के लिए संकल्पित हैं, ताकि छत्तीसगढ़ को और अधिक सुंदर, आकर्षक और पर्यटकों के लिए मनमोहक बनाया जा सके।
पैनल चर्चा के दौरान अध्यक्ष महोदय ने बस्तर क्षेत्र सहित राज्य के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों की विशेषताओं, पर्यटकों की सुरक्षा, एमआईसीई (MICE) पर्यटन की संभावनाओं और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी साझा की।
इसके अतिरिक्त, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने अपने प्रभावी प्रेजेंटेशन के माध्यम से राज्य के थीम आधारित पर्यटन, सांस्कृतिक धरोहर, रिसॉर्ट्स और साहसिक गतिविधियों पर विस्तृत प्रकाश डाला।
अपने प्रेजेंटेशन के दौरान श्री आचार्य ने विभिन्न राज्यों से आए ट्रैवल एंड टूर ऑपरेटर्स को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल जल्द ही एक फैम ट्रिप (Familiarization Trip) का आयोजन करेगा, जिसके माध्यम से देश भर के टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स को छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों का प्रत्यक्ष अनुभव कराया जाएगा। इसका उद्देश्य यह है कि वे अपने-अपने राज्यों में जाकर छत्तीसगढ़ को एक प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में प्रमोट कर सकें और अधिक से अधिक पर्यटकों को छत्तीसगढ़ भेजने के लिए प्रेरित कर सकें।
कार्यक्रम के समापन पर अधिकारियों ने उपस्थित प्रतिनिधियों के सवालों का समाधान किया और उनके सुझावों को भी गंभीरता से सुना।
यह आयोजन छत्तीसगढ़ पर्यटन को नई पहचान दिलाने तथा राज्य में पर्यटन उद्योग के व्यापक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ है।