– निर्माणाधीन तहसील कार्यालय औंधी, निर्माणाधीन महाविद्यालय, थाना औंधी, हेलीपेड औंधी, नवागांव औंधी रोड, महाविद्यालय औंधी, कन्या छात्रावास, मिनी स्टेडियम औंधी, निर्माणाधीन उपस्वास्थ्य केंद्र सितागांव का आकस्मिक निरीक्षण किया
– निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिये
मोहला । कलेक्टर तुलिका प्रजापति एवं पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह आज औंधी क्षेत्र के भ्रमण पर रहे। इस दौरान उन्होंने औंधी क्षेत्र में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित निर्माण एजेंसियों से निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए प्रगति लाने निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने कहा कि औंधी दूरस्थ वनांचल क्षेत्र है, यहां विकास की संभावनाओं को देखते हुए आवश्यक निर्माण कार्य स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि यह निर्माण कार्य क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात है। इन निर्माण कार्यों का शीघ्र पूर्ण हो जाने से क्षेत्र वासियों को अनेक सुविधाएं मिलेगी। कलेक्टर ने संबंधित निर्माण एजेंसियों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दी है। कलेक्टर ने हिदायत देते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता में लापरवाही बरतने पर कार्यवाही किया जायेगा। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आज तहसील कार्यालय औंधी, निर्माणाधीन महाविद्यालय औंधी, थाना औंधी, हेलीपेड औंधी, नवागांव औंधी रोड, महाविद्यालय औंधी, कन्या छात्रावास औंधी सहित मिनी स्टेडियम औंधी का निरीक्षण किया। साथ ही डीएमएफ से निर्माणाधीन उपस्वास्थ्य केंद्र सितागांव का निरीक्षण किया गया। औंधी क्षेत्र में अन्य विकास कार्यों की आवश्यकता को देखते हुए छात्रावास एवं आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एसडीएम मानपुर को आवश्यक मांग पत्र प्रेषित करने निर्देशित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी भारती चन्द्राकर, एसडीएम मानपुर अमित नाथ योगी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।