अपनी समस्याओ का समाधान जानने वार्डो मेें आयोजित समाधान शिविर में उपस्थित होने महापौर ने नागरिको से की अपील

राजनांदगांव । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आम जनता को शासन की योजनाओं का लाभ देने उनसे संवाद स्थापित करने तथा उनकी समस्याओ के निराकरण के लिये सुशासन तिहार 2025 का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है, जिसके प्रथम चरण में 8 से 11 अपै्रल तक आयोजित शिविर मे प्राप्त आवेदनों का द्वितीय चरण में समाधान किया गया और आवेदको के समस्याओं का समाधान बताने तृतीय चरण में वार्डो में 5 मई से 31 मई 2025 तक प्रातः 10 बजे से संध्या 5 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। समाधान शिविर के लिये आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने अधिकारियों व कर्मचारियो को दायित्व सौपा है, जिसके नोडल अधिकारी सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम मो. नं. 83197 26288 तथा सहायक नोडल अधिकारी प्र.सहायक अभियंता गरिमा वर्मा मो. नं. 97705 19619 होगे।
महापौर मधुसूदन यादव ने बताया कि शासकीय कामकाज में पारदर्शिता तथा योजनाओं और कार्यक्रमो का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने शासन की पहल पर सुशासन तिहार 2025 आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रथम चरण में प्राप्त आवेदनों का द्वितीय चरण में उसका समाधान कर आवेदको को उनका समाधान बताने तथा शासन की योजनाओ का लाभ देने तृतीय चरण में वार्डो में शिविर आयोजित किया जा रहा है।
शिविर के संबंध मंे आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बताया कि 5 मई 2025 सोमवार को वार्ड नं. 14,24,25,26 व 27 के लिये स्टेट हाई स्कूल में, 8 मई गुरूवार को वार्ड नं. 5,6,9,10,11,12 व 13 के लिये चिखली स्कूल में, 10 मई शनिवार को वार्ड नं. 15,16,17,18,19 व 23 के लिये ठा.प्यारेलाल स्कूल में, 14 मई बुधवार को वार्ड नं. 20,21,22,44 व 45 के लिये कमला कालेज में, 16 मई शुक्रवार को वार्ड नं. 1,2,3,4,7 व 8 के लिये मोतीपुर स्कूल में, 19 मई सोमवार को वार्ड नं. 28,29,30,31 व 32 के लिये लखोली स्कूल सीडीएस भवन में, 22 मई गुरूवार को वार्ड नं. 33,34,35 व 36 के लिये लखोली बैगापारा स्कूल में, 26 मई सोमवार को वार्ड नं. 37,38,39,40 व 48 के लिये दिग्विजय कालोज में, 29 मई गुरूवार को वार्ड नं. 41,42,43 व 46 के लिये बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल बसंतपुर में तथा 31 मई शनिवार को वार्ड नं. 47,49,50 व 51 के लिये जल संयंत्रगृह मोहारा में प्रातः 10 से संधा 5 बजे तक शिविर आयोजित किये गये है।
महपौर श्री यादव ने आवेदको एवं वार्डवासियो को वार्डो मंे 8 मई से 31 मई 2025 तक आयोजित शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्याओ का समाधान जान शासन की योजनाओ का लाभ लेने की अपील की हैै।

By kgnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *