सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा में कब्र खोदकर एक शव को बाहर निकाला गया है। मामला हत्या से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि, 6 मई को एक युवती की शादी होने वाली थी लेकिन उससे पहले युवती ने अपने मंगेतर को मिलने बुलाया और प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा दी। सबूत मिटाने के लिए दोनों ने मिलकर लाश को दफना दिया था। लाश दफनाने के बाद प्रेमी-प्रेमिका अपने-अपने घर चले गए थे। जांच के दौरान पुलिस को जब सबूत मिले तो डर के चलते वे फांसी लगाकर आत्महत्या करने प्लानिंग भी करने लगे। हालांकि इससे पहले ही पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, घोघरा गांव निवासी पुष्पा केरकेट्टा (20 साल) की शादी सीतापुर के जजगा निवासी अमृत लकड़ा (25 साल) के साथ तय हुई थी। विवाह की रस्में 5 मई से शुरू होने थी। 7 मई को बारात आने वाली थी। इससे पहले ही पुष्पा की मंगेतर अमृत से बात होने लगी थी। इस बीच 26 अप्रैल को अमृत लकड़ा घोघरा बारात में आया था, जहां से पुष्पा ने उसे मिलने के लिए केरकेट्टा बुलाया। उसे जंगल किनारे ले गई, जहां पहले से प्रेमी बबलू छिपा हुआ था। उसने कुल्हाड़ी से अमृत सीने, सिर और चेहरे पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद उसका गला भी घोंटा। फिर दोनों ने मिलकर उसके शव को गड्ढा खोदकर दफन कर दिया।

अमृत लकड़ा के अचानक लापता होने से परेशान परिजनों ने 28 अप्रैल को सीतापुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अमृत के मोबाइल की कॉल रिकॉर्ड और लोकेशन की जांच की। जिससे पता चला कि, लापता होने के पहले उसकी पुष्पा केरकेट्टा के साथ बातचीत हुई थी। उसका आखिरी मोबाइल लोकेशन भी घोघरा में मिला। इस आधार पर पुलिस ने पुष्पा से पूछताछ की, लेकिन उसने कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर दिया। पुलिस ने जब पुष्पा केरकेट्टा के मोबाइल की कॉल रिकार्ड की जांच की, तो पता चला कि उसकी लंबी बातचीत बबलू जहान टोप्पो (22) से होती रही है।

पुलिस ने पुष्पा केरकेट्टा के साथ उसके प्रेमी बबलू को भी बुधवार को हिरासत में लिया। दोनों से अलग-अलग कड़ाई से पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में दोनों टूट गए। उन्होंने अमृत की हत्या करना स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर बुधवार शाम पुलिस उस स्थान पर भी पहुंच गई, जहां दोनों ने उसका शव दफन किया था। पुलिस ने कब्र की खुदाई के लिए दंडाधिकारी की अनुमति ली। फिर गुरुवार सुबह बतौली, सीतापुर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्र से बाहर निकाला गया। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी इस दौरान मौजूद रही।

पुलिस पूछताछ में पता चला कि, पुष्पा और प्रेमी बबलू पर जब पुलिस दबाव बनाने लगी, तो दोनों सहम गए। दोनों ने साथ मरने की प्लानिंग भी कर ली थी। दोनों ने फांसी लगाने के लिए बाजार से रस्सी भी खरीदी थी। लेकिन वे ऐसा कुछ कर पाते, इससे पहले ही पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में एसडीओपी राजेंद्र मंडावी ने बताया कि, जांच में यह भी पता चला है कि युवती और उसके प्रेमी ने कई महीने पहले युवक के हत्या की साजिश रची थी। अमृत लकड़ा को बतौली बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आया तो हत्या की साजिश में दोनों सफल नहीं हुए। फिर दोबारा बुलाकर उसे मार डाला।

By kgnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *