राजनांदगांव । एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव (शहरी) अंतर्गत कौरिनभाठा वार्उ क्रमांक 44 के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1 में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद के पूर्ति के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों निरीक्षण व परीक्षण के पश्चात प्राविधिक मूल्यांकन पत्रक जारी किया गया है। जारी प्राविधिक मूल्यांकन पत्रक के संबंध में दावा-आपत्ति 19 मई 2025 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना राजनांदगांव (शहरी) में लिखित रूप में दर्ज करा सकते हंै। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।