डोंगरगांव छुरिया ब्लॉक के कारूटोला (बंजारी) में 12 दिसंबर से दो दिवसीय संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। संकुल समन्वयक लेख राम पिस्दा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन दिनेश गुप्ता भवरमरा, लक्ष्मी चंद सांखला करेंगे। अध्यक्षता मासुलकसा सरपंच उदाशा बाई रावटे करेंगी। विशेष अतिथि जनपद सदस्य भूपेंद नायक होंगे।