भागवत बने जिला स्तरीय दिशा समिति के सदस्य खैरागढ़ ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली ने नवगठित खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के लिए दिशा समिति के नॉन ऑफिशियल सदस्यों का मनोनयन किया है। जिला विकास समन्वय व मॉनिटरिंग समिति (दिशा) में भागवत शरण सिंह को सदस्य मनोनीत किया है। वे केंद्र सरकार की चिन्हित योजनाओं की मॉनिटरिंग से संबंधित बैठकों में शामिल होंगे। भागवत लंबे समय सामाजिक व सेवा कार्यों से जुड़े हुए हैं। साथ ही पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य विषयों को लेकर जमीनी स्तर पर कार्य कर चुके हैं। इसके साथ ही भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण चंद्राकर, कुम्ही निवासी लिमेश्वरी साहू और साल्हेवारा निवासी निजाम मंडावी को भी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। भागवत ने अपने मनोनयन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ग्रामीण विकास मंत्रालय व सांसद संतोष पांडे का आभार व्यक्त किया है। मनोनयन पर शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी हैं। समिति के सचिव कलेक्टर होते हैं: दिशा समिति की बैठक में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल योजना, ग्रामीण कौशल्य योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना सहित 41 से अधिक छोटी-बड़ी योजनाएं कवर होंगी। जिला स्तरीय दिशा समिति के अध्यक्ष सांसद होते हैं। सचिव कलेक्टर होते हैं। समिति में विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, जिला पंचायत के अध्यक्ष सहित अन्य सदस्य शामिल रहते हैं।

By kgnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *