डोंगरगढ़ नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा के पैटर्न बताने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेढा में 10 दिसंबर को मॉक टेस्ट आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत मुसरा के शिक्षक दीनदयाल साहू एवं राजेश देवांगन के मार्गदर्शन में मॉक टेस्ट परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रवेश परीक्षा 2024 में नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा होनी है जिसमें बड़ी संख्या में विकासखंड सहित अन्य ब्लॉकों से बच्चे इस परीक्षा में शामिल होते हैं किंतु कई बच्चों को इस परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानकारी न होने के कारण परीक्षा में कुछ अंकों से बाहर होना पड़ जाता है। इसी समस्या को ध्यान में रखकर अभियान चलाकर परीक्षा से पूर्व बच्चों को परीक्षा के लिए तैयार करना एवं परीक्षा का पैटर्न कैसे होता है उससे अवगत कराने के लिए मॉक टेस्ट की सीरिज चलाई जा रही है, जिससे बच्चों को लाभ मिल रहा है और बच्चे परीक्षा के पूर्व ही अपने आप को तैयार कर रहे हैं ताकि आने वाले समय में नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकें। दो वर्षों से इस सीरिज का किया जा रहा आयोजन: मॉक टेस्ट सीरीज का आयोजन लगभग दो वर्षों से ब्लॉक में किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे हिस्सा ले रहे हैं। मेढा स्कूल में रविवार को लगभग 200 बच्चों ने इस सीरीज में भाग लिया और अच्छा प्रदर्शन किया। प्रोत्साहन स्वरूप टॉप पांच के सिलेक्ट बच्चों को पुरस्कृत किया गया। शेष बच्चों को भी मोटिवेट कर आगामी मॉक टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही गई। आगामी मॉक टेस्ट सीरिज 17 दिसंबर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुसरा में है। मॉक टेस्ट सीरिज को सफल बनाने बिशंभर लाल सिन्हा, सुधा देवांगन, हृदय साहू, कुलदीपक टंडन, दिनेश वैष्णव, भूपेंद्र यादव, लेखराम देवांगन, शत्रुघ्न भुआर्य, नरेंद्र साहू, प्रमोद जैन, पूनम साहू, खोरबाहरा कोमा, हीरालाल साहू, माणिक वर्मा, संतोष उर्वासा, रघबीर वर्मा, उमाकांत यादव सहित अन्य शिक्षकों का योगदान रहा।