डोंगरगढ़ वनांचल क्षेत्र मोहला-मानपुर, रेंगाखर, कुकदुर, खडगांव, डोंगरगढ़ क्षेत्र में संचालित एकल विद्यालय के बच्चों के लिए खेलकूद स्पर्धाएं डोंगरगढ़ के लोधी भवन मैदान हुई। इसमें सभी क्षेत्र के 250 से अधिक बच्चों ने 100 मीटर दौड़, 200 मी दौड़, 400 दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद व कबड्डी सभी खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 10 दिसंबर को शाम चार बजे गायत्री मंत्र एवं ध्येय वाक्य के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।समापन में मुख्य अतिथि जैन कुमार मेश्राम थे। विशेष अतिथि वैशाली देसकर, अंचल समिति अध्यक्ष विनय यादव, सचिव वीरेंद्र अग्रवाल, संभाग व्यास संजय, प्रभाग अर्था प्रमुख प्रेम सिरसो, भाग ग्राम स्वराज्य प्रमुख जीवन यादव, प्राथमिक शिक्षा प्रमुख धनराज मंडावी, ग्राम आरोग्य प्रमुख करण मंडावी, भाग व्यास कथाकार प्रेमा, अंचल अभियान प्रमुख जगत राम यादव, अंचल ग्राम स्वराज्य प्रमुख रूपसिंह मंडावी, राजू मिर्जा, कार्यालय प्रमुख जिलेंद्र एवं व्यास कथाकार देवप्रसाद महाराज सभी प्रमुख एवं अंचल के सभी आचार्य, दीदी-भैया राजीव बाजपेई उपस्थित थे।