रायपुर। कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए राजनांदगांव में टीकाकरण के दूसरे चरण की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। दूसरे चरण में जिन लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा, उनका पंजीयन किया जा रहा है। इस बीच कोरोना संक्रमण के मामले में जिलेवासियों के लिए राहत की भी खबर है। लगभग 11 महीने तक लोगों के हलाकान-परेशान रहने के बाद वर्तमान कोरोना टीकाकरण के दौर में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब काफी हद तक नियंत्रण में दिख रही है।
बीते हफ्तेभर में जिले में गिनती के ही नए पाजिटिव मरीज सामने आए हैं। वहीं, पिछले चार दिनों से जिले के पांच ब्लाकों में एक भी नए संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं। बाकि ब्लाकों में जो संक्रमित मिले हैं, उनकी संख्या भी महज एक या दो से ज्यादा नहीं है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर मिथलेश चौधरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में व्यापक पैमाने पर टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की स्थिति भी अब नियंत्रण में है।
इसी माह लग सकता है दूसरा डोज
अधिकारियों ने बताया कि कोरोना टीकाकरण का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा। द्वितीय चरण का वैक्सीनेशन भी इसी महीने शुरू किए जाने की संभावना है। दूसरे चरण में कोटवार, पुलिस जवान तथा नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायत के कर्मियों सहित शासकीय-कर्मचारियों को टीका लगाया जा सकता है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके लिए छह फरवरी तक पंजीयन किया जाएगा। डाक्टर चौधरी ने बताया कि वर्तमान में 350 सक्रिय संक्रमित हैं, जिसमें से ज्यादातर संक्रमित होम आइसोलेट हैं। 35-40 संक्रमितों का ही इलाज अस्पताल में चल रहा है।
53 केंद्रों में 4,122 कर्मचारियों को लगाया टीका
कोरोना टीकाकरण के लिए केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने के साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन का काम अब जमीनी स्तर पर किया जा रहा है। जिले के 50 प्राथमिक और तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 5,124 कोरोना योद्धाओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, 53 सेंटरों में अब तक 4,122 योद्धाओं को कोरोना का टीका लगाया गया है। राहत की बात यह भी है कि जिले में अभी तक जितने भी कोरोना योद्धाओं को टीका लगा है, उनमें से एक भी कर्मचारियों में टीके के प्रतिकूल प्रभाव होने की कोई शिकायत नहीं है। गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र की मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका, ग्रामीण स्वास्थ्य महिला व पुरुष कार्यकर्ता समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों को टीका लगाया गया। शाम साढ़े पांच बजे तक जिले के सभी 53 केंद्रों में 4,122 कर्मचारियों को टीका लगाया गया है। बचे कोरोना योद्धाओं का दो चरणों में वैक्सीनेशन किया जाएगा।