भोपाल

गुना जिले के आरोन में शिकारियों से पुलिस की देर रात हुई मुठभेड़ में बलिदान हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए  ऊर्जा मंत्री तथा गुना जिला प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने बलिदान देने वाले जवानों के परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में इस तरह के अपराधों की पुनरावृत्ति रोकने सख़्त कदम उठाए जाएंगे।

ऊर्जा मंत्री  प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्णय लिया है कि पुलिस के तीनों साथियों को  शहीद का दर्जा दिया जायेगा, उनके परिजन को एक-एक करोड़ रूपए की सम्मान निधि और परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में लिया जाएगा।

ज्ञातव्य है कि विगत रात्रि कृष्ण-मृग के  शिकारियों के साथ हुई मुठभेड़ में आरोन थाने के एसआई राजकुमार जाटव, प्रधान आरक्षक नीरज भार्गव, सिपाही संतराम मीणा एवं लखन गिरी को गश्त के दौरान गोलियाँ लगी थीं।  लखन गिरी गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती है, जबकि एसआई सहित तीन पुलिस जवानों की मृत्यु हो गई।  मुठभेड़ में एक शिकारी भी मारा गया है।

 

By kgnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *